Add To collaction

हँसी ख़ुशी यूँ जिंदगी चलती रहें


हँसी ख़ुशी यूँ जिंदगी चलती रहे कहाँ आसान है।
जब तक गम न मिले तो जनाब ख़ुशी  बेजान है।
खुशियां यूँ ही नही मिलती इन्हें ढूढ़नी पड़ती है।
और ग़म , वो बिन बुलाए आने वाली मेहमान है।
☕✍️

©®-प्रेमयाद कुमार नवीन
जिला - महासमुन्द (छःग)
fb.इंस्टा- @n.ksahu0007
mo.no.8982558355

   3
2 Comments

Seema Priyadarshini sahay

18-Nov-2021 08:48 PM

बहुत खूबसूरत

Reply

Swati chourasia

15-Nov-2021 07:57 PM

Very nice 👌

Reply